
रायगढ़, 28 नवम्बर 2024: स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री मनोज पिंगुआ ने आज रायगढ़ स्थित संत बाबा गुरु घासीदास जी स्मृति शासकीय चिकित्सालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मेडिकल कॉलेज अस्पताल की ओपीडी और विभिन्न स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने सिकल सेल यूनिट, चिल्ड्रन वार्ड और मेजर ओटी का भी अवलोकन किया।

निरीक्षण के दौरान श्री पिंगुआ ने कहा, “हमारी प्राथमिकता है कि मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिले।” उन्होंने अस्पताल में इंफ्रास्ट्रक्चर की सराहना करते हुए परिजनों के रुकने की सुविधा को जल्द उपलब्ध कराने की आवश्यकता जताई।
अस्पताल में स्टाफ और बेड की कमी की जानकारी मिलने पर उन्होंने इसे शासन स्तर पर जल्द दूर करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कलेक्टर श्री कार्तिकेय गोयल को अस्पताल से संबंधित समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल करने का निर्देश दिया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुसौर का भी किया निरीक्षण
श्री पिंगुआ ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुसौर पहुंचकर ओपीडी पंजीयन प्रक्रिया, आयुष्मान कार्ड के उपयोग, और अन्य सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने दवाइयों के उचित रख-रखाव और उनकी ऑनलाइन एंट्री सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिए।

हमर लैब का निरीक्षण करते हुए उन्होंने बताया कि यहां 54 प्रकार के टेस्ट किए जा रहे हैं और टेस्ट उपकरण पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं।
निर्देश एवं सुधार
एक्सपायर होने वाली दवाइयों को समय पर उपयोग के लिए क्रमबद्ध तरीके से रखने का निर्देश।
दवाइयों की ऑनलाइन एंट्री सुनिश्चित करने के लिए कंप्यूटर सुविधा उपलब्ध कराने का आदेश।
परिजनों के रुकने की व्यवस्था जल्द कराने की बात कही।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री कार्तिकेय गोयल, जिला पंचायत सीईओ श्री जितेंद्र यादव, डीन मेडिकल कॉलेज डॉ. विनीत कुमार जैन, और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
श्री पिंगुआ ने अस्पताल के स्टाफ और डॉक्टरों को मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध रहने का संदेश दिया।